top of page

ONE DAY CAMP 2021-22

02/10/2021 (गाँधी जयंती )

एम.डी. जैन इंटर कॉलेज हरी पर्वत आगरा के एन.एस.एस के स्वयंसेवकों द्वारा प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 100 स्वयंसेवकों ने भाग लिया 2 अक्टूबर गांधी जयंती को मनाते हुए स्वयंसेवकों ने प्रथम एक दिवसीय शिविर "स्वच्छता ही सेवा है" विषय पर आयोजन किया इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने गोद ली हुई बस्तियों  में झाड़ू लगाकर समाज के लोगों को स्वच्छता के प्रति एक संदेश दिया । इस कार्यक्रम के अतिरिक्त जिला जज द्वारा आयोजित साइकिल रैली में प्रतिभाग किया जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने साइकिल पर आजादी की पट्टी लगाते हुए एक साइकिल रैली को विद्यालय से प्रारंभ कर जिला सत्र न्यायालय तक ले जाया गया जहां पर जिला सत्र न्यायालय ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जी.एल. जैन द्वारा स्वयंसेवक का मार्गदर्शन किया गया कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय कुमार जैन रतन सेन जैन ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया स्वयंसेवक अंशु गुप्ता, हर्ष उपरेती, राघव सेन, प्रशांत जैन, रोहित सिंह, हिमांशु उपरेती, पवन जैन, अर्पित जैन, कार्तिक, ने विशेष सहयोग प्रदान किया |
WhatsApp Image 2021-10-02 at 11.07.00 AM.jpeg
WhatsApp Image 2021-10-02 at 2.09.57 PM.jpeg
WhatsApp Image 2021-10-02 at 3.50.41 PM.jpeg
WhatsApp Image 2021-10-02 at 12.56.31 PM (1).jpeg
WhatsApp Image 2021-10-02 at 12.56.37 PM (1).jpeg
WhatsApp Image 2021-10-02 at 12.56.38 PM.jpeg
WhatsApp Image 2021-10-02 at 12.56.41 PM.jpeg
WhatsApp Image 2021-10-02 at 12.56.42 PM.jpeg
WhatsApp Image 2021-10-03 at 10.48.26 AM.jpeg
WhatsApp Image 2021-10-02 at 2.08.04 PM.jpeg
WhatsApp Image 2021-10-02 at 12.56.31 PM.jpeg
WhatsApp Image 2021-10-02 at 2.08.08 PM.jpeg
WhatsApp Image 2021-10-02 at 3.52.59 PM.jpeg
WhatsApp Image 2021-10-02 at 12.56.33 PM (1).jpeg
WhatsApp Image 2021-10-02 at 12.56.33 PM.jpeg
WhatsApp Image 2021-10-02 at 12.56.39 PM.jpeg
WhatsApp Image 2021-10-02 at 12.56.42 PM (1).jpeg
WhatsApp Image 2021-10-03 at 8.39.36 AM.jpeg
WhatsApp Image 2021-10-04 at 11.36.29 AM.jpeg

01/11/2021 (जल संरक्षण )

एम.डी .जैन इंटर कॉलेज हरी पर्वत के एन.एस.एस. स्वयंसेवकों द्वारा गोद ली हुई बस्ती में एक दिवसीय द्वितीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 100 स्वयंसेवकों ने जल संरक्षण विषय पर शिविर लगाया जिसमें स्वयंसेवकों ने जनमानस को जल की महत्ता पर प्रकाश डालकर जल बचाने के लिए लोगों से आग्रह किया स्वयंसेवकों ने नाटक के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण हेतु जागृत किया उन्होंने कहा यदि हम आज जल का महत्व नहीं समझेंगे कल हमको जल की समस्या का सामना करना पड़ेगा अतः हमको फिजूल में जल बर्बाद न करके जल को बचाना चाहिए इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार जैन रतन सेन जैन ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया स्वयंसेवक गौरव प्रियांशु गुप्ता आदित्य आदि ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान किया |
WhatsApp Image 2021-11-02 at 4.54.47 PM.jpeg

17/12/2021 (वस्त्र वितरण )

एम.डी. जैन इंटर कॉलेज हरी पर्वत के  एन.एन.एस स्वयंसेवकों द्वारा तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा पुरान वस्त्र एकत्रित किए गए वस्त्रों का गरीब एवं असहाय लोगों के लिए नि:शुल्क वितरण किया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जी.एल. जैन द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया शिविर में लगभग 100 से स्वयंसेवकों द्वारा विद्यालय के मुख्य द्वार पर वस्त्रों की स्टॉल लगाकर आने जाने वाले लोगों को वस्त्रों का वितरण किया गया ताकि लोगों को सर्दी से बचाया जा सके कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार जैन व रतन सेन जैन द्वारा किया गया वस्त्र वितरण के इस कार्यक्रम में हिमांशु, हर्ष, राघव, प्रियांशु गुप्ता  ने अपना विशेष योगदान दिया |
WhatsApp Image 2021-12-18 at 5.53.07 PM.jpeg
WhatsApp Image 2021-12-17 at 1.40.15 PM (1).jpeg
WhatsApp Image 2021-12-17 at 1.40.22 PM.jpeg
WhatsApp Image 2021-12-17 at 1.40.15 PM.jpeg
WhatsApp Image 2021-12-17 at 1.40.23 PM.jpeg
bottom of page