top of page
SPECIAL CAMP (SESSION 2020-21)
20/02/2021 (FIRST DAY)
हरी पर्वत स्थित एमडी जैन इंटर कॉलेज के एनएसएस कि दोनों इकाइयों द्वारा संयुक्त रुप से 20 फरवरी से 26 फरवरी 2021 तक सप्त दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है आज विशेष शिविर का प्रथम दिन पर शिविर का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्य श्री जीएल जैन द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया शिविर का उद्देश्य गोद ली गई बस्ती खटीक पाड़ा व नाला सैयद में कार्य करना एवं विभिन्न विषयों पर स्वयं सेवकों के मार्गदर्शन हेतु व्याख्यान आयोजित करना है कार्यक्रम अधिकारी श्री रतन सेन जैन द्वारा एनएसएस का उद्देश्य कार्यों के बारे में बताया गया अंग्रेजी के प्रवक्ता श्री विनीत जैन वाय पी सिंह द्वारा एनएसएस का राष्ट्र प्रकृति के लिए महत्व बताया गया कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय कुमार जैन द्वारा सभी आगंतुकों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक वैभव जैन ने किया प्रियांशु गुप्ता अमन कर्दम आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे
21/02/2021 (SECOND DAY)
दूसरे दिन किशोर अपराध नियंत्रण विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विजय नगर पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज नवीन तोमर व दो महिला उप निरीक्षक ने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करने हेतु किशोर अपराध पर अपने विचारों को रखकर अपराधों से बचने की सलाह दी उन्होंने कहा कि आजकल बच्चों द्वारा अनजाने में ऐसी गतिविधिया की जा रही है जो अपराध का रूप ले रही है अतः आप सभी को अपराध से बचना चाहिए कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक प्रथम रावत व आशुतोष सिंह ने किया कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार जैन ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया रतन सेन जैन ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया वैभव जैन, सुमित अहिरवार, आशीष कुमार आदि स्वयंसेवक इस अवसर पर उपस्थित रहे /
22/02/2021 (THIRD DAY)
एमडी जैन इंटर कॉलेज के एनएसएस विभाग द्वारा 20 फरवरी से सप्त दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया था जिस के तृतीय दिवस मे प्रथम सत्र के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा जन जागरण हेतु बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय के अंतर्गत एक रैली का आयोजन कर गोद ली हुई बस्ती में लोगों को जागृत किया शिविर के बौद्धिक सत्र के दौरान नेहरू युवा केंद्र से आमंत्रित जिला युवा अधिकारी सुश्री संदीप कौर ने स्वयंसेवकों के मार्गदर्शन हेतु नेहरू नेहरू युवा केंद्र व इसके कार्यों के बारे में बता कर स्वयं सेवकों जागृत किया कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक आदित्य माथुर एवं स्पर्श गर्ग ने किया कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार जैन बा रतन सेन जैन ने किया स्वयंसेवक विश्वराज सिंह आशुतोष सिंह मनोज आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे /
23/02/2021 (FOURTH DAY)
20 फरवरी 2021 से चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन के प्रथम सत्र में गोद ली हुई बस्तियों में एमडी जैन इंटर कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों ने मास्क बाद सैनिटाइजर बांटकर समाज के लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागृत किया द्वितीय बौद्धिक सत्र में अग्निशमन विभाग से आमंत्रित अतिथि उप निरीक्षक श्री दिलीप कुमार शर्मा ने आपदा से कैसे बचें विषय पर अपना व्याख्यान दिया जिसमें स्वयंसेवकों ने अतिथि से आपदा संबंधित प्रश्न पूछ कर अपने ज्ञान का वर्धन किया कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक रितिक दिवाकर ने किया कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी संजय जैन व रतन जैन ने किया प्रियांशु गुप्ता अर्जुन जैन वैभव जैन आदि ने कार्यक्रम मे सहयोग दिया /
24/02/2021 (FIFTH DAY)
एमडी जैन इंटर कॉलेज के एनएसएस के चल रहे सप्त दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन के प्रथम सत्र में सीएमओ ऑफिस के टी बी विभाग से पधारे टीबी चिकित्सक दल ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्वयं सेवकों को टीबी रोग के बारे में प्रशिक्षित किया तथा द्वितीय बौद्धिक सत्र में "युवाओं के जीवन में मीडिया की भूमिका" विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिस पर आमंत्रित अतिथियों ने इस विषय पर अपने अपने विचार प्रकट किए उन्होंने कहा छात्र के व्यक्तित्व निर्माण सामाजिक मानसिक विकास में प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक सोशल मीडिया की अहम भूमिका है कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक अर्जुन जैन ने किया कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार जैन व रतन जैन ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया
25/02/2021 (SIXTH DAY)
26/02/2021 (SEVENTH DAY)
एमडी जैन इंटर कॉलेज के एनएसएस के 20 फरवरी से चल रहे सप्त दिवसीय विशेष शिविर का आज समापन हुआ समापन पर पिछले 7 दिन के दौरान गोद ली हुई बस्ती नाला बुढ़ान सैयद व खटीक पाड़ा में किए गए कार्यों एवं बौद्धिक गोष्ठियों की समीक्षा की गई स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना को व्यक्तित्व निर्माण का माध्यम माना कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जीएल जैन ने दीप प्रज्वलन कर किया कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक रितिक दिवाकर द्वारा किया गया कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय कुमार जैन व रतन जैन द्वारा किया गया प्रियांशु गुप्ता वैभव जैन अमन कर्दम आशुतोष सिंह सुमित अहिरवार आदि स्वयंसेवकों ने विशेष शिविर के दौरान सहयोग प्रदान किया
bottom of page